[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साईबर पुलिस थाना ने साईबर ठगी के 2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साईबर पुलिस थाना ने साईबर ठगी के 2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

साईबर पुलिस थाना ने साईबर ठगी के 2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं : परिवादी के व्हाटसएप नम्बर पर अनजान व्हाटस एप नम्बर 8471038159 से एक मैसेज आया उन्होनें अपना परिचय आयुषि जायसवाल ने ऑनलाईन पार्ट टाईम जॉब दिलवाने हेतु मोबाईल ऐप पर लिंक साझा किया जिस पर ऑनलाईन सम्पर्क करने के लिये जिसके प्रति 150 रूपये का भुगतान करने के लिये कहा। 22 अप्रैल 2024 को टेलिग्राम ऐप पर मय टास्क बाबत मैसेज प्राप्त हुये, टास्क पूर्ण करने के लिये गया व इसी प्रकार परिवादी के साथ अलग-अलग खातों में ट्रांसजेक्शन के जरिये कुल 5 लाख 61 हजार रूपये की साईबर ठगी कर ली। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस थाना साईबर झुंझुनूं, टीम द्वारा आरोपीगण को जोधपुर से दस्तयाब किया गया व आरोपीगण राहुल व दिनेश से पूछताछ की गई बाद अनुसंधान आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण साईबर ठगी शातिर अपराधी है, जिनसे गहन अनुसंधान जारी है।

Related Articles