झुंझुनूं : बच्चों के शत प्रतिशत आधार नामांकन करवाने के संबंध में झुंझुनूं उपखण्ड की ग्राम पंचायतो में 5 वर्ष की आयु व 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर बायोमैट्रीक अपडेट करवाने के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्दों पर कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के झुन्झुनूं ब्लॉक प्रोग्रामर विनोद कुमार सैनी ने बताया कि 5 वर्ष की आयु व 15 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार मैनडटरी अपडेशन के कार्य हेतु सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को इण्डाली, 11 एव 12 को कुलोद कलां में, 13 एव 14 को पातुसरी, 18 एव 19 को बिसनपुरा, 21 एव 22 को नयासर, 25 एव 26 को देरवाला, 19 एव 20 नवंबर को जयपहाड़ी, 12 एव 13 दिसंबर को लालपुर, 19,20,26,27 को प्रतापपुरा में कैंप आयोजित होंगे।बच्चे का आधार मैनडटरी अपडेशन के लिए बच्चे को आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा।