जनमानस शेखावाटी संवाददाता :चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी और सीकर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बगड़ थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । आयुक्त और आईजीपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं जैसे प्रवेश और निकास व्यवस्था, पेयजल, छाया, रैंप, और रोशनी की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को मतदाताओं की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित बीएलओ भी उपस्थित रहे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही, मतदाताओं से भी निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने की अपील की। आईजीपी सत्येंद्र सिंह ने सख्त हिदायत दी कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।