जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : वर्तमान समय में किसी भी क्षेत्र में लड़किया लड़को से कम नहीं है | लड़किया भी हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना कर माँ बाप का नाम रोशन कर रही है ये पहचान माँ बाप की सोच एवं सहयोग के बिना संभव नही है। इसी सोच को सार्थक बनाने का कार्य सीकर जिले के शिवसिंहपुरा निवासी सुल्तान सिंह ने किया है।
उन्होंने बेटी प्रियंका को एम ए, बी एड तक पढाई करवाई और अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करवा रहे हैं। बेटी की शादी 12 नवम्बर को है जिसमे आज के कार्यक्रम मे पिता ने लड़के लड़की मे बिना कोई भेदभाव करके बेटी को घोड़ी पर बिठा डी जे के साथ पूरे गाँव में बिंदोरी निकाली। घोड़ी पर बैठने के बाद प्रियंका काफी खुश नज़र आई।
इस अवसर पर कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट, सीकर के अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया ने पहल का स्वागत करते हुए बताया कि यदि समाज पूर्व प्रचलित पर्दा प्रथा, लड़का लड़की मे भेदभाव इत्यादि कुरीतियों का त्याग कर दे तो यह त्याग समाज उत्थान की प्रथम सीढ़ी है जो लड़कियों के द्वारा माँ बाप का नाम रोशन करने मे सहायक है।
इस अवसर पर परिवार के बड़े बुजुर्गो मूलचंद, हरिराम, सोहन लाल, भंवर सिंह, जीवन सिंह, चुन्नीलाल, डालूराम, मुकंदाराम, मेवाराम, भागीरथमल, नेमीचंद आदि ने इस अभिनव पहल का जोर शोर से स्वागत किया। बेटी की बिंदोरी मे परिवार एवं रिश्तेदारों समेत गाँव की समस्त महिलाओ ने भाग लिया और खुशी जाहिर करते हुए डी जे पर खूब डांस किया।