[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा का किरोड़ी पर तंज,जनता अब भिक्षा नहीं आराम देगी:बोले- भाजपा की नीति, हर स्टेट में पपलू बैठाओ और मजे करो; मंच पर किया डांस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

डोटासरा का किरोड़ी पर तंज,जनता अब भिक्षा नहीं आराम देगी:बोले- भाजपा की नीति, हर स्टेट में पपलू बैठाओ और मजे करो; मंच पर किया डांस

डोटासरा का किरोड़ी पर तंज,जनता अब भिक्षा नहीं आराम देगी:बोले- भाजपा की नीति, हर स्टेट में पपलू बैठाओ और मजे करो; मंच पर किया डांस

अलवर/दौसा : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के वोट की भिक्षा मांगने वाले बयान पर पलटवार किया है। डोटासरा ने कहा- जो सरकार में हैं, कुछ देने की हैसियत रखते हैं, जिनके पास सब कुछ देने के लिए है, वो खुद भिक्षा मांगने को उतारू हैं। मैं आपको मान गया, आपको सैल्यूट करता हूं। प्रणाम करता हूं। जो मंत्री हैं, पूरे प्रदेश में सातों सीटों पर जाना चाहिए। वह गली-गली में घूम रहे हैं तो आपको मानना पड़ेगा।

डोटासरा ने कहा- भवानी रूठ गई और भवानी जाग गई, क्या बात है क्या चल रहा है। कल आपने देखा नहीं क्या पिक्चर, भिक्षा देही। अब भिक्षा देही नहीं आराम देहि होगा। भाई साहब, जनता यह भिक्षा नहीं देगी, अब आराम देगी।

दरअसल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को अलवर के रामगढ़ और दौसा में उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

बीबीसी लंदन भी कहेगा- दुग्गी ने इक्के को काट दिया

डोटासरा ने दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के चुनावी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- बीबीसी लंदन भी दौसा रिजल्ट पर कहेगा- दुग्गी ने इक्के को काट दिया। इसलिए भिक्षाम देहि को आराम देहि कर दो।

उन्होंने कहा- यह उपचुनाव साधारण नहीं है। एक तरफ डरा-धमका कर टिकट लिया गया है तो दूसरी तरफ कार्यकर्ता (को टिकट दिया है। एक तरफ साधारण कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है तो दूसरी तरफ वह व्यक्ति है जो कहता है कि मैंने 13 सीट जिताकर सरकार बना दी। उपचुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी तो मेरा प्रमोशन होगा।

हिंदुस्तान की नजरें दौसा सीट पर

उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी सभी 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। मतदान होने तक किसी को भी भूख-प्यास की चिंता किए बिना पार्टी के लिए जी जान से काम करना होगा। पूरे हिंदुस्तान की नजरें दौसा विधानसभा उपचुनाव पर टिकी हुई है। बैरवा के जीतने से कई समीकरण तय होंगे, इसलिए यह प्रतिष्ठा की सीट है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई है।

बीजेपी सरकार सड़क, पानी-बिजली का इंतजाम करने में फेल

डोटासरा ने अलवर के बड़ौदामेव में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा- भजनलाल सरकार में दिल्ली से पर्ची आती है। उनकी यही नीति है कि हर स्टेट में एक पपलू बैठाओ और लूटो-खोसो मजे करो। बीजेपी सरकार सड़क, पानी और बिजली का इंतजाम करने में फेल है। कानून नाम की चीज नहीं है। तरह-तरह के माफिया हावी है। मुख्यमंत्री तो केवल कांग्रेस को गाली निकाल रहे हैं। अब तो 12 महीने हो गए। तुम्हारा नंबर आ गया जेल जाने का।

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रामगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी को उपचुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।
कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रामगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी को उपचुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।

डोटासरा बोले- टीकाराम जूली को कम मत समझना

डोटासरा बोले- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कम मत समझना। पहले कइयों ने कम आंक लिया था। विधानसभा में बीजेपी को नानी याद आ गई। बीजेपी के नेताओं को खड़े नहीं होने दे रहे। उपचुनाव में बीजेपी को एक दो सीट चली गई तो सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आपके हितों पर असर पड़ेगा।

डोटासरा ने कहा- हरियाणा में कुछ भी हो गया हो। उस पर नहीं जाना चाहता, लेकिन अब इनका अहंकार चरम पर आ गया है। हर बीजपी के नेता का भाषण देखो हरियाणा की बात करते हैं। डबल इंजन की सरकार काम क्या कर रही है। अब पंचायत और निगम के चुनाव नहीं करा पा रहे। पुरानी प्रदेश सरकार की योजनाएं गायब हो गई। केवल और केवल नोटंकी का काम करते हैं। कृषि मंत्री ने 10 महीने में किसान को मजबूती देने के बारे में कोई बात नहीं की।

अब इनके जेल जाने का नंबर आ गया

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- बीजेपी के राज में मुख्यमंत्री कहता है मेरी नहीं चल रही। मंत्री-विधायक भी यही कहते हैं। इनके मंत्रियों की लिस्ट पहले सीएमओ में जाती है। 90 पर्सेंट इनके नाम बदल जाते हैं। इनको कोई पूछता नहीं है। काउंटर पर पर्ची कटती है। इनको शर्म नहीं आती है। हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। अब कोई बीजेपी का मंत्री और नेता यह नहीं कह पाता कि यह काम करा देंगे। ये पेंशन नहीं दे पा रहे। ये ईडी, सीबीआई सब रुक जाएगी। अब आगे तो इनका जेल जाने का नंबर आ जाएगा।

Related Articles