सांसद मुरारीलाल बोले-हाथ जोड़ निवेदन है, बात खराब मत करना:यह हमारे वजूद की लड़ाई है; डोटासरा बोले- दुग्गी से हारेगा इक्का
सांसद मुरारीलाल बोले-हाथ जोड़ निवेदन है, बात खराब मत करना:यह हमारे वजूद की लड़ाई है; डोटासरा बोले- दुग्गी से हारेगा इक्का

दौसा : दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने दौसा उपचुनाव को वजूद की लड़ाई बताया है। उन्होंने आज दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं से कहा-मेरे कहने पर डीसी बैरवा को टिकट दिया गया है, हाथ जोड़कर निवेदन है, मेरी बात खराब मत करना।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- डीसी बैरवा सामान्य कार्यकर्ता हैं, बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन मीणा कृषि मंत्री (किरोड़ी) के भाई हैं। बीबीसी लंदन भी दौसा रिजल्ट पर कहेगा- दुग्गी ने इक्के को हरा दिया। भिक्षाम देहि को आराम देहि बना देना।
शुक्रवार को दोनों नेता दीनदयाल (डीसी) बैरवा के प्रधान चुनाव कार्यालय में नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

सांसद मुरारीलाल बोले- यह अपने वजूद की लड़ाई
बता दें कि दौसा विधानसभा सीट पर जीते मुरारीलाल मीणा ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद यह सीट खाली हो गई। इस जनरल सीट पर कांग्रेस ने डीसी बैरवा और भाजपा ने जगमोहन मीणा को मैदान में उतारा है।
सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा- भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए सरकार, मंत्री और विधायक सभी मैदान में हैं। हमारा एक-एक कार्यकर्ता किसी मंत्री से कम नहीं। मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं। यह अपने वजूद की लड़ाई है।
मैंने एक चुनाव 51 हजार और दूसरा 32 हजार वोटों से जीता। लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर 39 हजार मतो की लीड ली। अब कम से कम 50 हजार वोटों से डीसी बैरवा को जिताना होगा।
जिस तरह मेरे चुनाव में मेहनत करके बीजेपी को सबक सिखाया था, अब उसी तरह एक बार फिर से मैदान में डटना होगा।
टिकट फाइनल होने से पहले पार्टी के बड़े नेताओं ने मुझसे बहुत कहा था कि मेरे परिवार से ही किसी को चुनाव लड़ना होगा, लेकिन मैंने प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा को भरोसा दिया कि मेरे कहने से टिकट दे दो, हम प्रत्याशी को चुनाव जिताकर भेजेंगे, इसलिए मेरी बात खराब नहीं होनी चाहिए।

चुनाव को हल्के में नहीं ले रहे- मुरारीलाल मीणा
सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हम चुनाव को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हमें एहसास है कि हमारे सामने पूरी सरकार खड़ी है। मुख्यमंत्री, मंत्री-संतरी खड़े हैं। हमारे कार्यकर्ता जी-जान से लगे हैं। विचारधारा पर वोट मांग रहे हैं।
कांग्रेस शासन में अशोक गहलोत ने दौसा के विकास के लिए खूब काम किए। बिजली, पानी, सड़क व शिक्षा के काम हुए। भाजपा वाले ऐसे काम कभी नहीं करा पाएंगे। सरकार बदलते ही हमारी योजनाओं को कमजोर कर दिया गया।
हमारे कार्यकर्ता बूथ लेवल से लेकर ऊपर तक सभी काम कर रहे हैं। पूरी पार्टी ताकत से जुटी हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी बड़े अंतर से चुनाव जीतेगा।

डोटासरा बोले- भिक्षाम देहि को आराम देहि बना देना
इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा- रिजल्ट के दिन बीबीसी लंदन कहेगा कि दुग्गी ने इक्के को हरा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा कार्यकर्ता हैं, जबकि किरोड़ी ने भाई के लिए अपनी पार्टी से लड़-झगड़ कर टिकट लिया है।
किरोड़ी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा- भिक्षाम देहि को अब आराम देहि कर दीजिए। मैं दौसा वालों को सैल्यूट करता हूं। जिनके पास देने के लिए सब कुछ है, वे भिक्षा मांगने पर उतारू हो गए हैं।
दौसा वालों मान गया। जो सरकार में हैं (किरोड़ी) और देने की हैसियत रखते हैं, जिनके पास सब कुछ देने के लिए है। वह खुद भिक्षा मांगने पर उतारू हो गए हैं। इसके लिए दौसा वालों को सैल्यूट।
बता दें कि गुरुवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा छोटे भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के लिए गले में ‘वोट भिक्षाम देहि’ का पोस्टर लटकाए नजर आए थे।
जो मंत्री उपचुनाव में प्रदेश की सभी 7 सीटों पर जाने चाहिए, वो वोट के लिए गली-गली में घूम रहे हैं। यह चुनाव डीसी बैरवा नहीं, सांसद मुरारीलाल मीणा लड़ रहे हैं। यह चुनाव गोविंद डोटासरा, अशोक गहलोत व सचिन पायलट लड़ रहे हैं।