[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड को जन आधार में अपडेट करवाना जरूरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड को जन आधार में अपडेट करवाना जरूरी

दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड को जन आधार में अपडेट करवाना जरूरी

चूरू : भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल से 1 मार्च 2024 से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को जन आधार में अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य में 01 मार्च 2024 से दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल से जारी किये जा रहे हैं।

राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए और उन्हें समाज में मुख्यधारा में लाने के उदेश्य से संचालित की जा रही विविध योजनाओं यथा – सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, दिव्यांग स्कूटी योजना आदि के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने एवं ऑनलाईन आवेदन करने हेतु जन आधार में दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपडेट करवाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व में राजस्थान सरकार के दिव्यांगजन पोर्टल से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे थे। पूर्व के पोर्टल से जन आधार को इंटीग्रेट किया हुआ था जिससे दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र जन आधार पोर्टल से फेच होकर दिव्यांगजन पेंशन के आवेदन सामान्य रूप से किये जा रहे थे। 01 मार्च, 2024 से स्वावलंबन पोर्टल से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्रों का डेटा जन आधार में फेच नहीं होने के कारण जिले के दिव्यांगजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य योजनाओं जिनके लिए ऑनलाईन आवेदन करना होता है, के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे। अब ऎसे दिव्यांगजन जन आधार में अपना प्रमाण पत्र अपडेट करवाकर राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles