सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन:देश को आगे बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार को खत्म करने में निभाएं भागीदारी- जीड़ी गुप्ता
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन:देश को आगे बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार को खत्म करने में निभाएं भागीदारी- जीड़ी गुप्ता

खेतड़ी नगर : खेतड़ी के कॉपर क्लब में शुक्रवार को केसीसी प्रोजेक्ट के तत्वावधान में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा, सजू सी सैम थे।
कार्यक्रम में जीड़ी गुप्ता ने कहा कि प्रोजेक्ट व देश को आगे बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा। भ्रष्टाचार एक प्रकार की दीमक है, वह किसी के लग जाएं तो अंदर से एक दम खोखला कर देती है, जिससे वह इमारत बाहर से तो मजबूत नजर आती है, लेकिन अंदर से खोखली होने के कारण कभी भी गिर सकती है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हम सब को जागरूक होना होगा। वहीं राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए इस बिमारी को खत्म करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक उप महाप्रबंधक (सतर्कता) वनेंदु भंडारी ने सप्ताह के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया कि सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में स्थानीय स्कूल के बच्चे, कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी व कर्मचारियों के आश्रितों ने भाग लिया। हिन्दी माध्यम निबंध प्रतियोगिता में जवाहर मेमोरियल की निशु जांगिड़ प्रथम, न्यू ईडन पब्लिक स्कूल सिंघाना की विधि द्वितीय, माता श्रवणी इंटरनेशनल सिंघाना की आंचल तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार अंग्रेजी माध्यम में माता श्रवणी इंटरनेशनल सिंघाना की दीपांशी स्वामी प्रथम, सोफिया स्कूल खेतड़ी नगर की राखी गुप्ता द्वितीय व सेंट्रल एकेडमी खेतड़ी नगर की कनिका तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक पारीक प्रथम, प्रिया दीक्षित द्वितीय व दाउदयाल शर्मा तृतीय, कर्मचारियों के परिजन स्लोगन प्रतियोगिता में दिव्याशा साहू प्रथम, ज्योतिर्मय बेहरा द्विती, शिखा सोन तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एसके गुहा, मयूख चटर्जी, डा. सुजीता, एसएम अली, सहायक माप्रबंधक (सतर्कता) यशोराज मीणा, वीके इंद्रा, संजय कुमार मिश्रा, भूपेश बंबोरिया, राजेश ढांडेल, विपिन शर्मा, देवेंद्र वर्मा, बिनायक साहू, राजा आशीष, निशांत वर्मा, अनूप सिंह, मनोज, लक्ष्मी देवी, संजय जिंदड़, अनिल गोदारा, शिव कुमार आदि मौजूद थे।