कार्यकारिणी गठित, सामोता जिलाध्यक्ष बने
कार्यकारिणी गठित, सामोता जिलाध्यक्ष बने

खाटूश्यामजी : राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा)का जिला अधिवेशन डीईओ मा. शिक्षा शीशराम कुलहरी के मुख्य आतिथ्य व बलबीर सामोता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि पूर्व सीडीईओ रामचन्द्र पिलानियां व पूर्व डीईओ बनवारी लाल धायल रहे।
जिसमें वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों व संगठन के विभिन्न कार्यों पर मंथन किया गया। संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा का निर्धारण किया गया तथा संगठन की नवीन जिला कार्यकारिणी के चुनाव हुए जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बलबीर सामोता, जिला मंत्री सुमन यादव व कोषाध्यक्ष केशर बिजारणियां को चुना गया। अंत में राजेश कुलहरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन चिन्तन शशी शर्मा ने किया। सम्मेलन में हेमेंद्र खींचड़, सज्जन सिंह, धर्मपाल, राजेन्द्र स्वामी, आलोक शर्मा,नरेश कुमावत, मुनेश शर्मा अशोक थोरी, ओमप्रकाश वर्मा, बाबूलाल यादव, गिरधारी लाल वर्मा, बाबूलाल साहू, लक्ष्मी नारायण यादव, मिनाक्षी, दीपा कुमारी, गायत्री मील, किरण फेनिन, सुमन व सुनिता झूरिया सहित रेसा के सौ से अधिक सदस्यों ने शिरकत की।