डॉ. जुल्फिकार को मिलेगा महात्मा गांधी ग्लोबल पीस अवार्ड
डॉ. जुल्फिकार को मिलेगा महात्मा गांधी ग्लोबल पीस अवार्ड

झुंझुनूं : युवाओं के प्रेरणा स्रोत युगपुरुष स्वामी विवेकानंद पर पीएचडी करने और उनके विचारों को देश – विदेश में प्रचार -प्रसार करने वाले जिले के निकटवर्ती गांव भीमसर के युवा लेखक व चिन्तक डॉ. जुल्फिकार को इंडिया परिवार फाउंडेशन की ओर से नई दिल्ली में 10 नवम्बर को महात्मा गांधी ग्लोबल पीस अवार्ड – 2024 से सम्मानित किया जायेगा। उन्हें यह सम्मान शिक्षा एवं सामाजिक सेवा कार्यों में उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय योगदान के लिए अलंकृत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि शोधकर्ता डाॅ.जुल्फिकार को इससे पहले भी देश-विदेश में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षा, समाज सेवा, विवेकानंद पर पुस्तक सृजन व रिसर्च कार्यों के लिए अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं | वर्तमान में डॉ. जुल्फिकार कई पुस्तकों व प्रोजेक्टों पर भी काम कर रहें हैं। यह सम्मान वर्ष में एक बार उल्लेखनीय कार्यों के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सम्मान दिया जाता है।