[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अनीता चौधरी हत्याकांड, परिजन जांच में नहीं कर रहे सहयोग, पुलिस ने जारी किया छठा नोटिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अनीता चौधरी हत्याकांड, परिजन जांच में नहीं कर रहे सहयोग, पुलिस ने जारी किया छठा नोटिस

अनीता चौधरी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी आठ दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने अनीता के पति मनमोहन और बेटे राहुल को जांच में सहयोग के लिए धरना स्थल पर नोटिस देने का प्रयास किया, लेकिन दोनों वहां से गायब मिले।

जोधपुर : अनीता चौधरी की निर्मम हत्या के मामले में शव मिलने के आठवें दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। वहीं आज पुलिस के आल्हा अधिकारी अनीता के पति मनमोहन और बेटे राहुल को पुलिस में जांच की सहयोग करने के लिए सफीना नोटिस देने धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन धरना स्थल से दोनों ही गायब थे। इसके बाद पुलिस मनमोहन के सरदारपुरा स्थित निवास पर पहुंचीं वहां पर भी ताला लगा हुआ मिला। इसके बाद वहां पर भी एक नोटिस घर पर और एक नोटिस धरना स्थल पर चस्पा किया गया।

अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में पुलिस अब और तेज हो गई है। पुलिस ने आज अनीता चौधरी के परिजनों को छठा नोटिस भेजा है। इस नोटिस में पुलिस ने यह कहा है कि जल्द से जल्द पोस्टमार्टम करवाया जाए।

अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर पुलिस दिन रात एक करके आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने सबसे पहले इस मामले को लूट के इरादे से की गई हत्या मानते रही थी। इस मामले में मुख्य अभियुक्त गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार किया था। हालांकि यह बात किसी के गले नहीं उतर रही थी। इस बीच अनीता के पति व अनीता की सहेली सुनीता उर्फ सुमन सेन की बातचीत का एक ऑडियो सामने आया, जिसमें तैयब अंसारी पर अनीता की हत्या का अंदेशा जताया गया। इसके साथ ही कुछ फोटो और वीडियो को लेकर बात की गई। इसके बाद पुलिस अब लूट, बदला और ब्लैकमेल सभी एंगल से जांच कर रही है।

ऐसे अनीता के परिजनों का धरने की जगह से गायब हो जाना और पुलिस के आने के बाद फिर लौट आना कई सवाल पैदा करते हैं। आखिर वो क्या राज है जिसे छुपाया जा रहा है। आखिर क्यों अनीता का परिवार पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा?

Related Articles