क्या है LMV ड्राइविंग लाइसेंस? हैवी व्हीकल चलाने की सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति
What Is LMV DL : लाइट मोटर व्हीकल (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस क्या है? सुप्रीम कोर्ट ने एमएमवी डीएल धारकों को हैवी व्हीकल चलाने की अनुमति दी है। ऐसे में अब यह जानना जरूरी है कि एलएमवी और एचएमवी लाइसेंस में क्या अंतर है?
What Is LMV DL : सुप्रीम कोर्ट ने कार के लाइसेंस यानी लाइट मोटर व्हीकल (LMV) लाइसेंस धारकों को बड़ी राहत दी। एलएमवी लाइसेंस वाले व्यक्ति अब हैवी व्हीकल यानी टाटा 407 या इसके जैसे ट्रक चला सकते हैं। SC ने 7,500 किलो या 7.5 टन तक वजन वाली गाड़ियों को चलाने की अनुमति दी। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या है लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस?
क्या है लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस?
देश में लाइसेंस की एक श्रेणी एलएमवी है, जिसका मतलब लाइट मोटर व्हीकल है। इस लाइसेंस के लोग कार, जीप जैसे हल्के मोटर वाहन चला सकते हैं। प्राइवेट उद्देश्य के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों के लिए एलएमवी लाइसेंस जारी किया जाता है, न कि व्यावसायिक उपयोग के लिए।
क्या है हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस?
एचएमवी यानी हैवी मोटर व्हीकल श्रेणी का लाइसेंस ट्रक और बस जैसी वाणिज्यिक गाड़ी चलाने की परमिशन देता है। एचएमवी लाइसेंस के लोग भारी वाहन को चला सकते हैं। साथ ही ड्राइवर को वाणिज्यिक वाहन या सार्वजनिक परिवहन वाहन चलाने के लिए पात्रता मानदंड पूरा करना पड़ता है।
जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया आदेश?
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने हल्के मोटर वाहन (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले लोगों के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं है कि सड़क हादसों में वृद्धि के लिए एलएमवी लाइसेंस धारक जिम्मेदार हैं। ऐसे में अब एलएमवी लाइसेंस वाले व्यक्तियों को हैवी व्हीकल चलाने की अनुमति दी गई। साथ ही SC ने केंद्र सरकार को मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम, 1988 में संशोधन करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।