इंडियन स्टील एंड हार्डवेयर स्टोर हुआ उद्घाटन
पुर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉक्टर राजकुमार शर्मा रहे मुख्य अतिथि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे में किसान छात्रावास के सामने इंडियन हार्डवेयर स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन जिसमें रहे मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री डॉक्टर राजकूमार शर्मा ने इंडियन स्टील एंड हार्डवेयर स्टोर का उद्घाटन किया आज नवलगढ़ किसान छात्रावास के सामने इंडियन स्टील एंड हार्डवेयर स्टोर का शुभारम्भ हुआ जिसने मुख्य अतिथि पुर्व विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री व उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, उपस्थिति रहे पार्षद अदनान खत्री ने बताया कि हमारे यहां स्टील एंड हार्डवेयर से समन्धित सभी सामान उपल्ब्ध रहेंगे अब्बदुलाह सदर, नाशिर हुसैन तंवर, रब्बानी इकबाल, साबिर खत्री, सोयल खत्री ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया, गुलाम मोहमद खत्री, अदनान खत्री पार्षद ने सबका आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद आसिफ खत्री डॉ राजेश सैनी डॉक्टर कैलाश सैनी पार्षद खालिक लहंगा, रब्बानी खत्री, आसिफ खत्री आदि मौजूद रहे।