[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रबी की फसल को लेकर किसान गोष्ठी:किसानों ने डीएपी की कमी का मामला उठाया, अधिकारियों ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

रबी की फसल को लेकर किसान गोष्ठी:किसानों ने डीएपी की कमी का मामला उठाया, अधिकारियों ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील की

रबी की फसल को लेकर किसान गोष्ठी:किसानों ने डीएपी की कमी का मामला उठाया, अधिकारियों ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील की

सरदारशहर : सरदारशहर पंचायत समिति सभागार में उपनिदेशक कृषि और पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) चूरू के तहत कैफेटेरिया बी-12 में एक दिवसीय रबी पूर्व कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्र की 104 प्रगतिशील महिला किसानों ने भाग लिया।

डिप्टी डायरेटर (आत्मा) दीपक कपिला ने किसानों को रबी फसलों में बीजोपचार से लेकर फसल कटाई तक की कृषि तकनीक के बारे में बताया और जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। गोष्ठी के दौरान किसान नेता श्रीचंद सिद्ध ने रबी की फसल में डीएपी की किल्लत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फसलों की बुआई हो रही है, लेकिन किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। जिस पर सहायक उप निदेशक कुलदीप शर्मा ने किसानों को डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया का साथ में उपयोग किया जाए, तो यह डीएपी से भी अच्छा होता है। क्योंकि सिंगल सुपर फास्फेट में सल्फर और कैल्शियम होता है। यूरिया से नाइट्रोजन की उपलब्धता होती है।

केवीके के मुख्य डॉ. वीके सैनी ने कहा कि किसानों को कम लागत में ज्यादा पैदावार लेनी की जरूरत है। वर्तमान में फसलों में हरबीसाइड की दवाई छिड़कने से स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है, जमीन पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है। किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देना होगा। बैठक में कृषि पर्यवेक्षक सांवरमल जाखड़, सांवरमल पारीक, हरि सिंह सारण, श्रीचंद सिद्ध, मामराज तरड, बीरबल देहड्डू, कमला देवी, कौशल्या देवी ने अपनी बात रखी।

Related Articles