[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तबला वादक परमेश्वर कत्थक को जसवंतमल राठी संगीत भूषण सम्मान:21 हजार रूपए सहित शॉल और प्रशस्ति पत्र से किया जाएगा सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तबला वादक परमेश्वर कत्थक को जसवंतमल राठी संगीत भूषण सम्मान:21 हजार रूपए सहित शॉल और प्रशस्ति पत्र से किया जाएगा सम्मानित

तबला वादक परमेश्वर कत्थक को जसवंतमल राठी संगीत भूषण सम्मान:21 हजार रूपए सहित शॉल और प्रशस्ति पत्र से किया जाएगा सम्मानित

चूरू : श्रीडूंगरगढ़ शहर की गुणीजन सम्मान समारोह समिति के तत्वावधान में गुरुवार सुबह 11 बजे राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति प्रांगण में जसवंतमल राठी स्मृति संगीत भूषण सम्मान राजस्थान में प्रसिद्ध तबला वादक परमेश्वर कत्थक को प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक साहित्यकार डॉ. चेतन स्वामी ने बताया कि कत्थक को सामान के अन्तर्गत 21 हजार रुपए की राशि और शॉल के साथ श्रीफल व प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे। सम्मान समारोह के प्रायोजक गौरीशंकर राठी साहित्य एवं संगीत प्रेमी व्यक्ति हैं। वे विगत पांच वर्षों से संगीत क्षेत्र के कलाकारों को यह सम्मान प्रदान करते आ रहे हैं।

गौरतलब है कि ताल वाद्य में महारत हासिल परमेश्वर कत्थक भारत के प्रमुख गायकों जैसे अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर, रिचा शर्मा, रोनू मुखर्जी तथा उस्ताद गुलाम अली खाँ सहित बीस से अधिक कलाकारों के साथ संगत कर चुके हैं। वहीं वे कत्थक नृत्य के प्रसिद्ध कलाकार सितारादेवी, प्रकाश गंगानी, राजेश सोनगरा, बिरजू महाराज, शशि सांखला, राजकुमार जवड़ा आदि के साथ भी संगत दे चुके हैं।

उन्होंने तबला वादन की तालीम मुंबई में रहकर पंडित गिरधर प्रसाद से ग्रहण की थी। संगीत भूषण सम्मान में नगर के सभी संगीत प्रेमी भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व उप कोषाधिकारी बजरंग शर्मा होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी गोपाल राठी की रहेगी। गुणीजन सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष लाॅयन महावीर माली ने बताया कि इससे पूर्व इस मंच से अनेक सांगीतिस्स्तियों का सम्मान किया जा चुका है।

Related Articles