पाटन : पाटन के डाबला इलाके में बुधवार को परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
परिवहन निरीक्षक राजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पाटन इलाके में ओवरलोड, बिना तिरपाल, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान दो ट्रेलरों को रुकवा कर चैक किया गया तो उनमें क्षमता से अधिक माल भरा हुआ था। इसके अलावा एक बस जो कई दिनों से बिना कागजों के चल रही थी जिसे जब्त कर डाबला थाने में खड़ा किया गया है। इस प्रकार से कार्रवाई करते हुए कुल 8 वाहनों के चालान किए गए। जीन पर 2 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिनमें दो ट्रेलर व एक बस को जब्त किया गया है। परिवहन निरीक्षक ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जाएंगे।