उपचुनाव में मतदान बढ़ाने पर जोर:दिव्यांगों ने रैली निकाली, 13 नवम्बर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
उपचुनाव में मतदान बढ़ाने पर जोर:दिव्यांगों ने रैली निकाली, 13 नवम्बर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

झुंझुनूं : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को दिव्यांगों की ओर से झुंझुनूं में रैली निकाली गई। दिव्यांगों ने ट्राईसाईकिल, स्कूटी और पैदल रैली से मतदान करने की अपील की।
सीईओ कैलाश चंद ने जे. पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। जो एक नंबर रोड़, नगरपरिषद, शहीद स्मारक पार्क से होते हुए कलेक्ट्रेट पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई।
सीईओ कैलाशचंद ने कहा कि 13 नवंबर को झुंझुनूं विधानसभा के लिए उपचुनाव होने जा रहे है। निवार्चन आयोग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढे़।
पिछली बार 71 प्रतिशत मतदान हुआ था। हमारा प्रयास है कि पिछली बार से ज्यादा वोट पोल हो। लोग 100 प्रतिशत मतदान करें । उन्होंने झुंझुनूं विधानसभा के मतदाताओं से अपील की वे 13 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें ।
पोस्टर- तख्तियों से दिया मतदान का संदेश
रैली में दिव्यांग जनों ने तख्तियों के माध्यम से 13 नवम्बर को 100 प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। छोड़ के अपने सारे काम, पहले चलो करो मतदान, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, चाहे कितनी भी हो दूरी वोट डालना हैं जरूरी, सच्चे नागरिक की पहचान, जरूर करें मतदान… जैसे संदेश देकर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया।