स्नेहमिलन में कवियों ने प्रस्तुत की अपनी रचनाएं
स्नेहमिलन में कवियों ने प्रस्तुत की अपनी रचनाएं

झुंझुनूं : साहित्य स्पंदन समूह की ओर से पेंशनर समाज सभागार में दीपावली स्नेहमिलन समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। समूह के अध्यक्ष रमेश राही व संयोजक सुभाष शर्मा ने बताया कि उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को दीपोत्सव की बधाई दी। अतिथियों व कवियों का मोमेंटो देकर, माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इसके बाद कवि मुश्ताक काशनी, भंवर लाल भंवरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान लियाकत भावुक, सावन, संपत बारूपाल, सुरेंद्र जांगिड़, तपेंद्र तपन, कपिल कुराफात, जहीर वकील, खुर्शीद गोहर, रमाकांत सोनी आदि मौजूद थे।