[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिलाओं ने AEN की कॉलर पकड़ कर खींचा:भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे कर्मचारी, धरने पर बैठे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

महिलाओं ने AEN की कॉलर पकड़ कर खींचा:भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे कर्मचारी, धरने पर बैठे

महिलाओं ने AEN की कॉलर पकड़ कर खींचा:भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे कर्मचारी, धरने पर बैठे

नीमकाथाना : ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। उनके चैंबर में घुसकर जोर-जोर से टेबल बजाई। 5 से 7 महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और उनकी कॉलर पकड़ कर खींचा। मामला नीमकाथाना नगर परिषद के ऑफिस में मंगलवार दोपहर 2:35 बजे का है।

कर्मचारियों की मांग थी कि सफाईकर्मी भर्ती के लिए आवेदन की कल (6 नवंबर) अंतिम तारीख है। अब तक परिषद ने उनके अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किए हैं। हालांकि, स्वायत्त शासन विभाग ने मंगलवार को आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी।

AEN ने उनके और परिषद की 2 महिला कर्मचारियों से मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। वहीं देर शाम तक सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।

नगर परिषद के ऑफिस में सफाई कर्मचारियों ने एईएन के सामने हंगामा किया। उनकी टेबल को जोर-जोर से बजाया।
नगर परिषद के ऑफिस में सफाई कर्मचारियों ने एईएन के सामने हंगामा किया। उनकी टेबल को जोर-जोर से बजाया।

AEN बोले- मुझे जबरन प्रमाण पत्र बनाने को कहा

एईएन मामराज जाखड़ ने बताया- मैं दोपहर में अपने ऑफिस में बैठकर पेंडिंग काम निपटा रहा था। इतने में सफाईकर्मी पहुंचे और जबरन मुझे अनुभव प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहने लगे। जबकि मैं सक्षम अधिकारी नहीं हूं। नगर परिषद में आयुक्त नहीं होने की वजह से आयुक्त का चार्ज मुझे दिया गया है।

मेरी कॉलर पकड़ी, महिला कर्मचारियों को भी धक्का दिया

मामराज जाखड़ ने बताया- मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने जोर-जोर से टेबल बजाना शुरू कर दिया। महिलाओं ने मेरी कॉलर पकड़कर बाहर खींचने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ में से कुछ सफाईकर्मी लड़कों ने मेरे साथ मारपीट की। पास में बैठी नगर परिषद की महिला फायरकर्मी कृष्णा और कंप्यूटर ऑपरेटर स्मृति ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की की।

जाखड़ ने कहा- सुबह भी मेरे पास चेयरमैन सरिता दीवान और अन्य लोग आए थे। बीच का रास्ता निकालने को लेकर बात हुई थी। हम इस मामले पर काम ही कर रहे थे कि दोपहर में ये लोग आ गए।

घटना के बाद मारपीट की सूचना एडीएम और पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार अभिषेक सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। तहसीलदार ने भी उन्हें समझाया, लेकिन सफाईकर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे। सफाई कर्मचारियों ने तहसीलदार अभिषेक सिंह को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

कल 11 बजे तक दिया अल्टीमेटम

सफाई कर्मचारी अमित ने बताया- सफाईकर्मी भर्ती में अप्लाई करने के लिए हमें अनुभव प्रमाण पत्र चाहिए था। कल (6 नवंबर) आखिरी तारीख थी, लेकिन शाम को मालूम चला कि आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है। लेकिन, प्रमाण पत्र बनने तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।

नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर जितने भी सफाई कर्मचारी हैं, अब तक एक का भी अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। अगर अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बना तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे। कल 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया है।

हंगामे के बाद सफाई कर्मचारियों को समझाते तहसीलदार अभिषेक सिंह।
हंगामे के बाद सफाई कर्मचारियों को समझाते तहसीलदार अभिषेक सिंह।

आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर तक बढ़ाई

राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मचारी भर्ती निकाली थी। पहले भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 6 नवंबर थी। मंगलवार को लास्ट डेट बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई। दरअसल, भर्ती के लिए लगभग 9000 आवेदन ही आए थे। इसके बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है।

इस मामले पर बीच का रास्ता निकालने की सोच रहे थे। ये लोग ऑफिस में घुस आए और अभद्रता की है। – मामराज जाखड़ एईएन, नीमकाथाना नगर परिषद

Related Articles