स्काउट गाइड संघ के कार्यालय में मनाया दीपावली स्नेह मिलन
स्काउट गाइड संघ के कार्यालय में मनाया दीपावली स्नेह मिलन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : ‘राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ कार्यालय में वार्षिक कार्यकारिणी बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि संघ के संरक्षक व नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया रहे । अध्यक्षता पूर्व प्रधान दयाशंकर जांगिड ने की ।विशिष्ट अतिथि नवलगढ के प्रभारी कमिश्नर एवं सी.बी.ओ. अशोक कुमार शर्मा, जन मंगल सेवा संस्था के संस्थापक आनंद सिंह शेखावत, ए.सी.बी.ई.ओ. महेंद्र कुमार सैनी , यू .सी.ई.ई.ओ. नवलगढ़ विजेंद्र सिंह सीगड, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़,पोद्दार कालेज के उपप्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार सैनी ,संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार,जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, उप प्रधान रामावतार बील रहे । कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रेनर रामावतार समलानिया ने किया । समारोह का प्रारंभ स्काउट गाइड प्रार्थना से हुआ ,परिचय सत्र के बाद मंचस्थ का स्वागत हुआ । उप प्रधान बनने पर रामावतार बील का स्कार्फ, पुष्पाहार , साफा पहनाकर व मौमेंटो देकर सम्मान किया गया ।संघ कार्यालय के पडोसी जिसने एक सौ दो वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व संघ को सहयोग करने पर भामाशाह रामनिवास सैनी का सम्मान किया गया । प्रभारी कमिश्नर अशोक कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी । और स्काउट गाइड कार्यालय के विकास में सहयोग करने एवं संसाधन जुटाने हेतु उपस्थित लोगों को प्रेरित किया । उन्होंने अपनी तरफ से एक माइक सेट देने की घोषणा की। इससे प्रेरित होकर कार्यक्रम के अध्यक्ष डा दयाशंकर जांगिड़ ने 10 कुर्सी वह तीन पंखे देने की घोषणा की। डॉक्टर जांगिड़ पहले भी 20 कुर्सी दो सिलाई मशीन वह एक अलमारी इस कार्यालय को भेंट कर चुके हैं ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ठाकुर आनंद सिंह शेखावत ने कार्यालय के विकास हेतु ₹5100रू., शिक्षाविद दीपचंद पंवार द्वारा 5100रु, जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा द्वारा ₹11000रु. , लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया द्वारा ₹11000रुपये, दिए गए ।प्रधान मुरली मनोहर चौबदार द्वारा 5100 रुपये,संघ के सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया द्वारा 5100 रुपये,रामनिवास सैनी द्वारा ₹5100रुपये, कब मास्टर एवं पेंशन समाज के सचिव सुरेश कुमार जांगिड़ द्वारा ₹5100 रुपए, संघ के कोषाध्यक्ष दशरथ लाल सैनी द्वारा 5100 रूपये, ऑडिटर मोजीराम बजाड द्वारा ₹5100 ,रुपये स्काउटर रूक्मानंद खत्री द्वारा ₹5100 रुपये उप प्रधान रामावतार बील द्वारा 5100 रुपये दिए गए । उप प्रधान ओमप्रकाश सेन द्वारा ₹5100 व 10 कुर्सी देने की घोषणा की, पोदार कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर विनोद सैनी द्वारा ₹2100, डॉक्टर रामकृष्ण द्वारा ₹1100 देने की घोषणा हुई ।इसके अतिरिक्त आजीवन सदस्य सीताराम घोड़ेला व अरविंद आशीवाल ने भी कार्यालय में आवश्यक वस्तुये देने की घोषणा की ।उप प्रधान शकुंतला नायक द्वारा ₹2100 दिए गए। सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया ने संघ के गतिविधि की जानकारी दी व कार्य योजना बताई । तथा इस अवसर पर सभी भामाशाहों का सम्मान किया गयाl