खराब फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग:हमीनपुर और काजी गांव के किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
खराब फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग:हमीनपुर और काजी गांव के किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पिलानी : पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र के हमीनपुर और काजी गांव के किसान आज पिलानी तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर 2022-23 रबी फसल का मुआवजा दिलाने के लिए तहसीलदार सोनू आर्य को ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों को मुआवजे की रकम अब तक नहीं मिल पाई है।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. पवन चौधरी के नेतृत्व में दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि फसल खराबे का मुआवजा किसान का हक है जिससे उसे वंचित नहीं किया जा सकता। किसानों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2022-23 के रबी फसल का मुआवजा अन्य पंचायतों में मिलना शुरू हो गया है, लेकिन हमीनपुर और काजी गांव के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार ने एमएसपी रेट पर मूंग की खरीद शुरू कर दी है, लेकिन उसकी साईट अभी तक सही तरीके से काम नहीं कर रही है। किसानों ने साइट को जल्द शुरू करवाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की है। तहसीलदार सोनू आर्य ने सभी मांगों पर शीघ्र काम करने का आश्वासन ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल को दिया है।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष सुभाष हमीनपुर, जिला प्रचार प्रमुख नरेश चौधरी, तहसील अध्यक्ष मोहर सिंह बलोदा, तहसील उपाध्यक्ष कर्णवीर शर्मा, शेरसिंह पूनिया, हनुमान सिंह, रोहिताश्व सिंह जाखड़, धर्मवीर, चंदर सिंह, बलबीर, पवन कुमार, हनुमान सिंह, जयपाल, जयकरण शर्मा आदि शामिल थे।