जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : महिला के साथ छेड़छाड़ व एससी/एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने, मारपीट व जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए भी छीन लिए। मामला सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में मुकेश कुमार (37) कटराथल (सीकर) ने बताया- वह फतेहपुर के बेसवा में अपने किसी परिचित के घर गया हुआ था। इस दौरान वहां पर अनिल नाम का शख्स आया। अनिल ने अपने फोन से राजेश जोया से बात कराई। तब राजेश जोया ने अपने भाई सुभाष को पुलिस में सब इंस्पेक्टर होना बताया। राजेश ने उससे कहा- मुकेश उससे मिलने के लिए सीकर आ जाए।
कुछ समय बाद राजेश ने उसे दोबारा फोन किया और कहा- यह जमीन हमारे समाज की है। हमें कमीशन दिए बिना यह जमीन नहीं बिक सकती। तब मैंने उनसे कहा- मैं आपसे सीकर आकर मिलूंगा। महावीर फतेहपुर कोर्ट में गया हुआ था। तब उसके पास राजेश जोया का फोन आया और उसने कहा- अगर उसे कमीशन नहीं दिया तो वह दूर के रिश्तेदार अनिल सेठी को उकसा देगा और पेट्रोल डालकर सुसाइड करने के लिए कहेगा। राजेश जोया ने उसे सुसाइड करवाने की धमकी दी।
राजेश जोया के बार-बार फोन करने के बाद मुकेश कुमार परिचित बलवीर निवासी डीडवाना के साथ उसके गोकुलधाम (कलेक्टर निवास) के सामने स्थित मकान पर पहुंचा। तब राजेश ने उसे बिठाया और पानी पिलाकर कहा- आप मेरे समाज की जमीन खरीद रहे हो तो मुझे 5 लाख दो जिससे मैं आगे चलकर विधायक का चुनाव लड़ूंगा तो मुझे पैसे की जरूरत पड़ेगी।
आरोप है- जब मुकेश ने राजेश जोया को पैसे देने से मना किया तो उसने मुकेश के साथ मारपीट की और तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद राजेश जोया की पत्नी निशा ने उसे पकड़ लिया और मुकेश की जेब से 1 लाख रुपए निकाल लिए। तब राजेश जोया ने कहा- वह महावीर पर राजेश जोया की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने व एससी/एसटी एक्ट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा कर जेल भिजवा देगा। फिलहाल पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई सोहनलाल जाट कर रहे हैं।