अनुकूल मौसम के कारण किसानों ने रबी फसल की बुआई शुरु की, दिन में गर्मी एवं रात मे ठंड होने से अनुकूल परिस्थिति तैयार
अनुकूल मौसम के कारण किसानों ने रबी फसल की बुआई शुरु की, दिन में गर्मी एवं रात मे ठंड होने से अनुकूल परिस्थिति तैयार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सीकर जिले मे दिवाली के बाद हो रहे मौसम परिवर्तन से दिन रात के समय में फर्क आने के कारण दिन का अधिकतम तापमान 35°C एवं रात के समय 16°C रहता है जिसके कारण यहाँ की जलवायु दिन मे गर्म एवं रात के समय ठंडी रहती है जो कि रबी फसल की बुआई के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं । वातावरण मे उपयुक्त जलवायु होने से किसानों ने रबी की फसल हेतु अपने खेतों की निराई-गुड़ाई शुरू कर दी है ताकि अनुकूलित तापमान में रबी फसल बोने से जींस की उत्पादन क्षमता मे वृद्धि हो सके । रबी फसल अंकुरण के लिए गर्म जलवायु एवं फसल विकास के लिए ठंडी जलवायु की आवश्यकता होती हैं । किसान रबी फसल मे गेहूँ, जौ, चना, मटर, सरसो, मेथी, आलू आदि की बुआई करते हैं । सीकर जिले की पिपराली प. स. के कृषि सुपरवाइजर कानाराम जाट ने बताया कि इस वर्ष दिवाली के बाद 15 नवम्बर तक का समय रबी की फसल बुआई के लिए उपयुक्त है इस समय फसल बोने से अत्यधिक सर्दी, कीट प्रकोप एवं पाले के प्रभाव से फसल को बचाया जा सकता है ।