[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेसरड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेसरड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

बेसरड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

खेतड़ी नगर : बेसरड़ा गांव में बेसरड़ा विकास समिति के सौजंय से शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लालू प्रसाद छाबड़ी ने बताया कि बेसरड़ा विकास समिति के तत्वाधान में मेरा गांव, मेरा गौरव, बेसरड़ा के तहत गांव की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। लीलाराम कुमावत, छोटूराम गुर्जर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने से गांव की अन्य प्रतिभाएं भी निखर कर आएगी जो गांव का नाम रोशन करेंगी इस लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी होना चाहिए। बेसरड़ा विकास समिति द्वारा राजकीय सेवा में चयनित, नीट, आईआईटी में चयनित, दसवीं व बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक, राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित, सैनिक स्कूल व नवोदय स्कूल में चयनित होने वाले प्रतिभाओं का माला, साफा पहनाकर, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लीलाराम कोठीवाला, सुभाष मास्टर, श्योराम पहलवान, मंगेजाराम, सत्यवीर, दानाराम, नंदकिशोर, अशोक कुमार, सुमेर, विजयसिंह, हरिराम, नेतराम, कमल सैनी, रूड़ाराम, शैतान सिंह, ताराचंद, तुलसीराम, विजयपाल, राजाराम, रामसिंह, रामस्वरूप, शीशराम, मुकेश, छोटूराम आदि ग्रामीण मौजूद थे। संचालन लालूप्रसाद छावड़ी, लीलाराम कुमावत ने किया।

Related Articles