[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सभापति ने मनाई अनोखे अंदाज में दीपावली:अंधेरे में डूबी महापुरूषों की मूर्तियों पर सभापति ने जलाये दीये


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सभापति ने मनाई अनोखे अंदाज में दीपावली:अंधेरे में डूबी महापुरूषों की मूर्तियों पर सभापति ने जलाये दीये

सभापति ने मनाई अनोखे अंदाज में दीपावली:अंधेरे में डूबी महापुरूषों की मूर्तियों पर सभापति ने जलाये दीये

चुरू : नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने इस बार अनोखे अंदाज में दीपावली का पर्व मनाया। सभापति सैनी ने शहर में स्थापित महापुरुषों की जो मूर्तियों दीपावली पर भी अंधेरे में डूबी हुई थी, वहां बुधवार शाम अपने पार्षदों के साथ दीपक जलाये। मूर्ति परिसर में फैले कचरे को लेकर सभापति ने नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगरपरिषद के पूर्व सभापति स्वर्गीय रमाकांत ओझा की प्रतिमा शहर के चूरू चैपाटी में स्थापित करने की मंशा जताई। नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने रात करीब आठ बजे पुलिस लाइन के सामने स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले प्रतिमा, कलेक्ट्रेट के सामने स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा, कलेक्ट्रेट में महात्मा गांधी प्रतिमा, गढ़ के पास गोपाल दास स्वामी की प्रतिमा और चूरू के पूर्व विधायक रहे मेघराज पंवार की प्रतिमा पर दीपदान किया।

उन्होंने नगरपरिषद अधिकारियों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बार बार अधिकारियों को महापुरुषों की मूर्तियों पर साफ सफाई व रोशनी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने स्वयं के स्तर पर पार्षदों की एक टीम का गठन किया। सभापति पायल सैनी ने पार्षदों के साथ वहां जाकर न केवल दीपक जलाये। बल्कि वहां पर सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित कर्मचारियों को दूरभाष पर कहा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से साफ सफाई वहां नहीं की जाती है तो वह पार्षदों की टीम के साथ श्रमदान करेगी।

Related Articles