RSS का फर्जी राष्ट्रीय विचारक दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार:खुद को RPSC का अध्यक्ष मनोनित करने के लिए RSS के लैटर पैड पर CM राजस्थान को पत्र किया जारी
RSS का फर्जी राष्ट्रीय विचारक दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार:खुद को RPSC का अध्यक्ष मनोनित करने के लिए RSS के लैटर पैड पर CM राजस्थान को पत्र किया जारी

जयपुर : करणी विहार थाना पुलिस ने आज खुद को आरएसएस का राष्ट्रीय विचारक बताने वाले को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी कुशल चौधरी के पास से पुलिस को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज मिले हैं। आरोपी ने स्वयं को आर.पी.एस.सी. का अध्यक्ष मनोनित करने के लिए आर.एस.एस. के लैटर पैड पर कूटरचित पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री राजस्थान को पत्र जारी किया। जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री को भी भिजवाई। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह असम निःशक्तजन आयोग गुहावाटी में आयुक्त मनोनीत करने के लिए मुख्यमंत्री असम को आर.एस.एस. के फर्जी व कूटरचित पत्र जारी कर चुका हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के किसी भी पद पर नहीं है ना ही किसी शाखा से जुडा हुआ हैं।
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि आज आरएसएस से जुडे विजय सिंह ने करणी विहार थाने में एक रिपोर्ट दी, जिस में उन्होने बताया कि सोशल मीडिया व अन्य स्रोतों से जानकारी प्राप्त हुई कि कुशल चौधरी जो स्वयं को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विचारक बताते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लैटर पैड पर कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्वयं को असम निःशक्तजन आयोग गुहावाटी में आयुक्त मनोनीत करने के लिए मुख्यमंत्री असम सरकार को आर.एस.एस. के फर्जी व कूटरचित पत्र जारी किया है तथा स्वयं को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष मनोनित करने के लिए फर्जी पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को जारी कर प्रतिलिपि प्रधानमंत्री को भिजवाई है। जो आर.एस.एस. के किसी भी पद पर पदस्थापित नहीं है और ना ही संघ की किसी शाखा से जुड़ा हुआ है, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्वयं को लाभ पहुंचाने की नीयत से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छवि धूमिल कर रहा है।
सूचना मिलने पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एसीपी वैशाली नगर आलोक सिंघल के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर आलोक कुमार के सुपरविजन में सीआई करणी विहार गजेन्द्र सिंह की टीम बनाई गई। टीम ने आज कुशल चौधरी (31) पुत्र रामप्रताप निवासी म.नं. 401 चौधरी कॉलोनी (सैनिक कॉलोनी) बीकानेर रोड, पुलिस थाना कोतवाली नागौर राज. हाल म.नं. 44-बी सत्यं अपार्टमेंट, जीवन विहार कॉलोनी, पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम को डिटेन किया जिसके बाद उसे थाने लाकर गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस को एक लेपटॉप व एक एंडरॉयड मोबाईल मिला जिसे जब्त कर लिया गया हैं।