लक्ष्मणगढ़ बस हादसे में 14वीं मौत:जयपुर में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा; मृत ड्राइवर के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
लक्ष्मणगढ़ बस हादसे में 14वीं मौत:जयपुर में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा; मृत ड्राइवर के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

सीकर : सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए प्राइवेट बस हादसे में एक और महिला की मौत जयपुर में इलाज के दौरान हो गई है। घटना में ये अब तक 14वीं मौत है, जबकि इससे पहले 13 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं 35 से ज्यादा घायलों का सीकर व जयपुर में इलाज चल रहा है।
हादसा लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के नजदीक मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब हुआ। बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। हादसा सालासर से 68 किमी दूर हुआ। हादसे में मरने वाले के परिजनों को 5 लाख और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
हादसे में 14वीं मौत
छोटी देवी (40) निवासी भूमा छोटा (सीकर) ने आज जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इससे पहले ग्रामीणों ने बुधवार को सालासर से नवलगढ़ रोड पर चलने वाली प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था।
तेज रफ्तार होने के कारण बस घूम नहीं सकी
बस को लक्ष्मणगढ़ पुलिया से बायीं तरह से जयपुर-बीकानेर रोड की ओर जाना था। तेज रफ्तार में होने के कारण बस पूरी तरह घूम नहीं सकी और सीधे पुलिया से टकरा गई। बस का आगे का 3 से 4 फीट का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस पुलिया की दीवार से टकराई और ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

आरोपी मृतक है तो मिलता है क्लेम
इस मामले में आरोपी ड्राइवर की भी मौत हो चुकी है। सीकर के वरिष्ठ एडवोकेट राजेंद्र हुड्डा ने बताया- ऐसे मामलों में आरोपी मृतक है, तब भी मामला दर्ज कर लिया जाता है। आरोपी के मृत होने के चलते कोर्ट में केस नहीं चलता है। मामले में एफआर लग जाती है, लेकिन मृतकों और घायलों के परिजन पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर क्लेम का दावा कर सकते हैं।