[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उपचुनाव के लिए 76 वाहनों को किया अधिग्रहित:18 छोटे वाहन और 58 बसें, 10 नवम्बर को करना होगा रिपोर्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उपचुनाव के लिए 76 वाहनों को किया अधिग्रहित:18 छोटे वाहन और 58 बसें, 10 नवम्बर को करना होगा रिपोर्ट

उपचुनाव के लिए 76 वाहनों को किया अधिग्रहित:18 छोटे वाहन और 58 बसें, 10 नवम्बर को करना होगा रिपोर्ट

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के लिए परिवहन विभाग ने जिले में कुल 76 वाहनों का अधिग्रहण किया है। ये वाहन मतदान दलों को गंतव्य तक ले जाने और लाने के प्रयुक्त होंगे। अधिग्रहित वाहनों को 10 नवम्बर शाम 4 बजे तक सेठ मोतीलाल कॉलेज के परिसर में रिपोर्ट करना होगा। उपचुनाव के लिए मतदान दलों, एफएसटी व एसएसटी टीमों के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया है। जिले में मतदान दलों की रवानगी क्षेत्र के लिए निर्धारित टीमों के अनुसार छोटे-बड़े वाहनों में की जाएगी।

18 छोटे वाहन और 58 बसें

जिले में चुनाव के लिए कुल 18 छोटे वाहन मतदान दलों की आवाजाही में लगाए जाएंगे है। इनमें कारें और तूफान गाड़ी शामिल है। वहीं बड़े वाहनों में कुल 66 बसें है। बसों में 25 से लेकर 52 सीटर तक के वाहन है। कुल 7़6 छोटे-बड़े वाहन मतदान दलों के लिए लगेंगे। इसके अलावा अधिग्रहित शेष वाहन चुनाव से जुड़े अन्य टीमों के लिए होंगे। जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि अभी स्कूल की बसों का अधिग्रहण नहीं किया गया है। जरूरत पड़ने पर अधिग्रहण किया जाएगा।

Related Articles