[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में रूप चौदस पर ब्यूटी पार्लर्स पर भीड़:शहर के करीब 200 ब्यूटी पार्लर में पांच हजार से ज्यादा बुकिंग; इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में रूप चौदस पर ब्यूटी पार्लर्स पर भीड़:शहर के करीब 200 ब्यूटी पार्लर में पांच हजार से ज्यादा बुकिंग; इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध

नीमकाथाना में रूप चौदस पर ब्यूटी पार्लर्स पर भीड़:शहर के करीब 200 ब्यूटी पार्लर में पांच हजार से ज्यादा बुकिंग; इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध

नीमकाथाना : नीमकाथाना का पांच दिवसीय दीपोत्सव, जिसमें मनाया जाने वाला पर्व ‘रूप चौदस’ प्रमुख है, धनतेरस के अगले दिन चतुर्दशी पर मनाया जाता है। बुधवार को रूप चौदस के अवसर पर शहर के सौंदर्य केंद्रों में महिलाओं और युवतियों की भीड़ देखी गई। सभी अपने रूप को संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर का रुख करती दिखीं। कोई वैक्सिंग करवा रही थी, तो कोई फेशियल में व्यस्त नजर आई।

शहर में करीब 200 छोटे-बड़े ब्यूटी पार्लर हैं, जहां रूप चौदस के दिन महिलाओं का तांता लगा रहा। रूप चौदस, महिलाओं और युवतियों के लिए सौंदर्य संवारने का विशेष दिन है।

ब्यूटी पार्लर पर मेकअप करवाती हुई युवतियां।
ब्यूटी पार्लर पर मेकअप करवाती हुई युवतियां।

खेतड़ी मोड़ पर स्थित ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुमन मीणा ने बताया कि आजकल घर पर शृंगार करने के बजाय महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाकर हर्बल मसाज, आई ब्रो, फेशियल, क्लीन अप, वैक्स, हेयर स्पा, हेयर स्टाइल, हेयर स्ट्रेटनिंग, हेयर कलरिंग, मैनीक्योर, पैडीक्योर, मेकअप और वनडे हाइलाइटिंग जैसे सौंदर्य सेवाएं लेना पसंद करती हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि इस दिन एचडी मेकअप -30, एयरब्रश मेकअप -15, ग्लॉसी मेकअप -20, पार्टी वियर -10 और राजस्थानी मेकअप -40 महिलाओं और युवतियों ने करवाया।

इस दिन के दो अलग-अलग महत्व हैं-

  • पहला- इस दिन महिलाएं व युवतियां अपने सौंदर्य को संवारती हैं
  • दूसरा- इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था, जिस कारण इसे ‘नरक चौदस’ भी कहा जाता है।

 

Related Articles