पिलानी : पिलानी कस्बे के चिड़ावा-लोहारू बाईपास पर धींधवा रोड़ स्थित एक खाली पड़े खेत में कचरे में आग लग गई। तेज हवा की वजह से खेत में खड़ी सूखी घास ने भी आग पकड़ ली। तेजी से फैल रही आग को बुझाने के लिए नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
लक्ष्मी कॉलोनी निवासी दिलीप सिंह खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 3 बजे धींधवा रोड़ पर कचरे में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। हवा तेज होने की वजह से थोड़ी ही देर में पास ही के खाली पड़े खेत में लगी घास ने भी आग पकड़ ली। घास में लगी आग जब कॉलोनी के घरों की तरफ बढ़नी शुरू हुई तब फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर कुछ ही देर में नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू किए। खुली जगह होने और तेज हवा की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। खेत में काफी दूरी में आग फैली थी, जिसे बुझाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारीयों को आधा घंटे से अधिक समय तक प्रयास करना पड़ा। घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।