[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में शहीद सज्जन सिंह खीचड़ के परिवार के साथ ग्रामीण मनाएंगे दिवाली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में शहीद सज्जन सिंह खीचड़ के परिवार के साथ ग्रामीण मनाएंगे दिवाली

खाटूश्यामजी में शहीद सज्जन सिंह खीचड़ के परिवार के साथ ग्रामीण मनाएंगे दिवाली

खाटूश्यामजी : इस बार दिवाली अमर शहीद हवलदार सज्जन सिंह खीचड़ को समर्पित होगी, जिन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके परिजन विशेष तैयारियां कर रहे हैं। वीरता और समर्पण की मिसाल रहे सज्जन सिंह की स्मृति में उनके पैतृक गांव में शहीद समाधि को रोशनी से सजाया जाएगा।

परिवार का श्रद्धा भरा समर्पण :

शहीद सज्जन सिंह की पत्नी बसंती देवी और माता-पिता सुखदेव राम व बिदामी देवी इस अवसर पर उनकी बहादुरी और बलिदान को याद करेंगे। उनके पुत्र मनीष कुमार और मनोज कुमार भी अपने पिता के इस महान बलिदान को गर्व से स्मरण करेंगे।

परिवार के अन्य सदस्य भी होंगे शामिल :

शहीद के भाई एनएसजी कमांडो सूर्यपाल खीचड़ और राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल हंसराज खीचड़ व मनोज भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा परिवार के अन्य सदस्य रघुनाथ सिंह भी विशेष पूजा और दीप प्रज्ज्वलन में हिस्सा लेंगे।

गांववासियों का विशेष योगदान :

शहीद सज्जन सिंह के सम्मान में गांववासी भी इस दिवाली उनके मंदिर को रौशन करेंगे और उनकी याद में दीप जलाएंगे। गाँव के लोग इस दिन को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाकर अपने वीर जवान को याद करेंगे।

देशभक्ति और समर्पण का प्रतीक :

शहीद हवलदार सज्जन सिंह खीचड़ का बलिदान सभी के लिए एक प्रेरणा है, और इस दिवाली उनके परिवार व गांववालों के साथ-साथ पूरा क्षेत्र भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

Related Articles