झुंझुनूं : जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस ने बताया कि जिले के समस्त थानों को विधानसभा उपचुनाव के मध्यनजर एवं अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु विशेष निर्देश दिये गये। जिस पर जिले के थानों द्वारा विशेष अभियान के तहत वॉश नष्ट की कार्यवाही की गई। थानों द्वारा निम्न कार्यवाही की गई है-पुलिस थाना सुलताना 1350 लीटर वॉश को किया नष्ट, पुलिस थाना सूरजगढ़ के ग्राम बलौदा में 1600 लीटर वाश की गई नष्ट, पुलिस थाना मलसीसर ने ग्राम ख्याली में 02 कच्ची भट्टियां तथा करीब 1250 लीटर वाश की गई नष्ट, पुलिस थाना पिलानी ने ग्राम बेरी में 2000 लीटर वाश की गई नष्ट, पुलिस थाना बगड़ 800 लीटर कच्ची शराब/वाश की गई नष्ट, पुलिस थाना पचेरी कलां करीब 2100 लीटर कच्ची वॉश नष्ट की जाकर अवैध हथकड निर्माण उपकरण व भट्टी नष्ट की गई, पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी ने ग्राम बजावा रावत का में 1100 लीटर वाश की गई नष्ट, पुलिस थाना सिंघाना ने 850 लीटर कच्ची वॉश नष्ट की जाकर अवैध हथकड निर्माण उपकरण व भट्टी नष्ट की गई।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
5 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
6 hours ago