कबाड़ी के नोहरे में लगी जबरदस्त आग:डेढ़ घंटे बाद पाया काबू, समय रहते हटाए सिलेंडर, हो सकता था बड़ा हादसा
कबाड़ी के नोहरे में लगी जबरदस्त आग:डेढ़ घंटे बाद पाया काबू, समय रहते हटाए सिलेंडर, हो सकता था बड़ा हादसा

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ शहर के कोतवाली थाने के पास हनुमानधोरा स्थित जलेबीशाह चौक में सोमवार शाम को अचानक एक कबाड़ी के नोहरे में आग लग गई। आग लगने पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर नगरपरिषद की दमकल टीम करीब चालीस मिनट बाद पहुंची, तब तक आग ने काफी जोर पकड़ लिया। आग पड़ोस के घरों तक भी पहुंच गई। गनीमत रही कि आसपास के मकानों से सिलेंडर सहित ज्वलनशील चीजें हटा ली गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल व टैंकरों के जरिए आग पर काबू पाया गया।
तीन दमकल पांच-छह बार पानी लेकर आई। फिर भी आग पर काबू नहीं होने पर पानी के टैंकर बुलवाए गए। कोतवाली पुलिस व लोगों की सहायता से करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

लोगों ने बताया कि राजू कबाड़ी का नोहरा बंद पड़ा था। जिसमें बड़ी तादाद में स्क्रैप सहित कबाड़ का सामान पड़ा हुआ था। सोमवार की शाम अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। नोहरे में तिरपाल का तिरपाल स्क्रैप भी भरा हुआ था। घटना को लेकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने कड़ी मशक्कत से उन्हें दूर किया। मौके पर कोतवाली इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा मय टीम मौजूद रहे।