चूरू : गवर्नमेंट डीबी अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार इमरजेंसी वार्ड में नाइट ड्यूटी कर रहे नर्सिंग ऑफिसर का सामान चोरी हो गया। चोर मोबाइल, आठ सौ रूपए नकद और बाइक की चाबी ले उड़ा। जिस बेग में यह सारा सामान डाला गया था। चोर उस बैग को स्टोर की खिड़की से वापस फेंक गया।
अस्पताल में ड्यूटी करने वाले दूधवाखारा हाल वार्ड छह निवासी रवि प्रकाश ने बताया कि उसकी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सोमवार रात को नाइट ड्यूटी थी। इसके चलते छोटी हैंड बैग में मोबाइल, चार्जर, बाइक की चाबी, पर्स और अन्य सामान रखा था। ड्यूटी आने पर उसने मिनी स्टोर रूम में बैग रख दिया था। इसके बाद रोगियों के इलाज में लग गया। देर रात जब वह वापस स्टोर में आया तो देखा उसका बैग वहां नहीं था। इमरजेंसी वार्ड में सामान चोरी की बात आग की तरह फैल गई। इमरजेंसी वार्ड में इधर-उधर बैग को ढूंढा गया। मगर बैग नहीं मिला। इसके कुछ देर बाद अज्ञात व्यक्ति ने मिनी स्टोर रूम की खिड़की से खाली बैग को वापस फेंक गया।
पीड़ित नर्सिंग ऑफिसर रवि प्रकाश ने तुरन्त इसकी ऑनलाइन शिकायत पुलिस में की। वहीं, मोबाइल में डाली हुई सिम को भी बंद करवाया। नर्सिंग स्टाफ ने चोरी की शिकायत इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज मुकेश कुमार बावलिया से भी की है। इमरजेंसी वार्ड में इस तरह की वारदात होना एक आश्चर्य की बात है। अस्पताल प्रशासन इमरजेंसी वार्ड के सीसीटीवी के फुटेज निकलवाए तो संभवता वारदात का खुलासा हो सकता है।