केसीसी कर्मचारी व अधिकारियों ने ठेका कर्मी के परिजनों को दो लाख रूपए की सहायता, डेढ माह पूर्व सड़क हादसे में ठेका कर्मी भागीरथ की हो गई थी मौत की
केसीसी कर्मचारी व अधिकारियों ने ठेका कर्मी के परिजनों को दो लाख रूपए की सहायता, डेढ माह पूर्व सड़क हादसे में ठेका कर्मी भागीरथ की हो गई थी मौत की

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के कर्मचारी व अधिकारियों ने सड़क हादसे में मौत हुई ठेका कर्मी के परिजनों को दो लाख रूपए की सहायता दी। केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा के नेतृत्व में कर्मचारी व अधिकारियों ने दो लाख रूपए की राशी जमा कर नंगली सेलदीसिंह निवासी मृतक ठेकाकर्मी भागीरथ के पिता किशनलाल रेबारी को दो लाख रूपए दिए। ऑफिर्सस एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना ने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट के अधीन कार्य करने वाली निजी ठेका कंपनी में भागीरथ (22) पुत्र किशन सिंह रेबारी खेतड़ी खदान में ठेकाकर्मी के रूप में कार्य करता था, 14 सितम्बर 2024 को ड्यूटी आते समय सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। नगंली सलेंदीसिंह सरपंच संदीप सिंह कुमार ने बताया कि मृतक भागीरथ अपने मां बाप की इकलौती औलाद थी, 65 वर्षिय मां विकलांग व बुजुर्ग पिता किशन सिंह का एक मात्र कमाने वाला सहारा था। बेटे की मौत के बाद मानों दोनों का सहारा ही उठ गया, खाने के भी लाले पड़ने लगे। मां-बाप की हालत देख कर खेतड़ी खदान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो लाख की राशि इकठ्ठा कर महा प्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा के नेतृत्व में ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, खदान प्रबंधक जगदीश सिंह सोढा, माइनिंग मेट राधाकिशन, बाबू लाल सैनी आदि ने उक्त राशि उसके मां बाप को भेंट की। इस मौके लीला रेबारी, भूपेन्द्र मास्टर, मुंशी, रतना आदि मौजूद थे।