जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सीकर शहर में आज मतदाता जागरूकता और सरदार वल्लभभाई पटेल की एकता के संदेश को लेकर वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और एडीएम रतन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा और कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर की अपील: मतदाता सूची में नाम जोड़ें
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग ऐप के माध्यम से वे मतदाता सूची में अपना नाम आसानी से जोड़ सकते हैं। उन्होंने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि पटेल का देश को एकजुट करने में अहम योगदान था। आज का वॉकाथॉन उनके इस योगदान को सम्मानित करने और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने के लिए आयोजित किया गया है।