स्मार्ट कार्ड के लिए नहीं लगानें होंगे डिपो के चक्कर:घर बैठे कर सकेंगे आवेदन, 55 कैटेगरी में बस यात्रा में मिलती है रियायत
स्मार्ट कार्ड के लिए नहीं लगानें होंगे डिपो के चक्कर:घर बैठे कर सकेंगे आवेदन, 55 कैटेगरी में बस यात्रा में मिलती है रियायत

झुंझुनूं : रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्री अब घर बैठे भी स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्हें रोडवेज डिपो के चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसके लिए राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की है।
राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने स्मार्ट कार्ड धारकों को राहत देते हुए ऑनलाइन स्मार्ट कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की है। 55 विभिन्न श्रेणी में छूट का लाभ लेने वाले स्मार्ट कार्ड धारक घर या कहीं से भी नया कार्ड, डुप्लीट और कार्ड का रिन्यू करा सकते हैं। बस में यात्रा करने के लिए यात्रियों को निगम से आरडीएफआई स्मार्ट कार्ड बनवाना पड़ता है। पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी।
अब ऑनलाइन माध्यम से कार्ड बनवाए जा सकते हैं। नियमित तौर पर रोडवेज की बसों में यात्रा करने वालों को भी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
बता दें, झुंझुनूं डिपो में 55 कैटेगरी में बस यात्रा में रियायत दी जाती है। नया स्मार्ट कार्ड बनवाने में 40 रुपए शुल्क लगता है, जबकि डूप्लीकेट के कार्ड बनवाने के लिए 120 रुपए शुल्क लिया जाता है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
यात्री स्मार्ट कार्ड के लिए मोबाइल एप, वेबसाइट या ई-मित्र के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें स्मार्ट कार्ड बनाने वाले व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन करते समय फोटो, व्यक्तिगत विवरण व दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित अधिकारी परीक्षण करेगा। फिर कार्ड बनाने के लिए फर्म को निर्देशित किया जाएगा। स्मार्ट कार्ड बनने के बाद डिपो अधिकारी आपके दर्ज पते पर कार्ड भिजवा देगा।