श्वेता का आरजेएस में चयन
श्वेता का आरजेएस में चयन

झुंझुनूं : आरजेएस के घोषित परीक्षा परिणाम में झुंझुनूं निवासी श्वेता स्वामी ने सफलता हासिल करते हुए जज बनने में कामयाब हुई है। शहर में नटराज टॉकीज के पास की रहने वाली श्वेता स्वामी पुत्री हरीश स्वामी की आरजेएस में 113वीं रैंक आई है। श्वेता का कुछ माह पूर्व जूनियर लीगल असिस्टेंट में भी चयन हुआ है। अभी वह पत्रकारिता विश्व विद्यालय में पदस्थापित है। दिलीप स्वामी, युवराज स्वामी, दयानंद स्वामी, सुरेंद्र स्वामी, प्रदीप स्वामी, नागेश व आशुतोष स्वामी ने बताया कि श्वेता बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही है।
