[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दूसरी कोशिश में RJS बनीं कृति शेखावत:80वीं रैंक हासिल की; रिटायर्ड प्रिंसिपल पिता बोले- बेटा-बेटी में अंतर नहीं किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दूसरी कोशिश में RJS बनीं कृति शेखावत:80वीं रैंक हासिल की; रिटायर्ड प्रिंसिपल पिता बोले- बेटा-बेटी में अंतर नहीं किया

दूसरी कोशिश में RJS बनीं कृति शेखावत:80वीं रैंक हासिल की; रिटायर्ड प्रिंसिपल पिता बोले- बेटा-बेटी में अंतर नहीं किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के बगड़ कस्बे की निवासी कृति शेखावत का आरजेएस में चयन हुआ है। कृति ने दूसरे प्रयास में 80वी रैंक हासिल की है। उनके चयन पर घर में मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। उन्होंने निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद (गुजरात) से बीए ऑनर्स एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की है।

कृति शेखावत ने बताया- लक्ष्य निर्धारित कर कर नियमित पढ़ाई करने की बदौलत सफलता मिली। परिजनों ने उनका हमेशा सपोर्ट किया। इसके बदले यह मुकाम हासिल हुआ। कृति ने कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से कहा- अपना लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करें, इससे सफलता अवश्य मिलेगी।

उन्होंने कहा- कुछ लोग बेटियों को अभी भी बोझ समझते हैं। इस धारणा को छोड़ना होगा। आज बेटियां हर मुकाम हासिल कर रही हैं। उन्हें केवल एक मौका मिलना चाहिए। मेरे परिजनों ने हमेशा सपोर्ट किया। इसी वजह से यह सफलता मिली है।

कृति के पिता सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य अजीत सिंह शेखावत ने बताया- मैंने कभी भी बेटे बेटियों में अंतर नहीं समझा। बेटी को उसकी उसकी इच्छा के अनुसार पढ़ाई के अवसर दिए।

कृति ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अजीत सिंह, माता डॉ मंजू कंवर, भाई प्रतीक शेखावत व अपने दादा स्व.उम्मेद सिंह शेखावत समेत अपने परिजनों को दिया। मूल रूप से कृति काली पहाड़ी की निवासी हैं।

Related Articles