जयपुर : प्रदेश में लगातार हो रही वारदातों और त्योहारी सीजन के चलते अवैध हथियार व मादक तस्करों पर सख्ती के लिए जयपुर रेंज में रविवार तड़के एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 729 ठिकानों पर छापे मारे। कार्रवाई के लिए 1031 पुलिसकर्मियों की 185 टीमों का गठन किया गया। टीमों ने तड़के 6 से दोपहर 2 बजे तक धरपकड़ अभियान चलाया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 367 संदिग्ध बदमाशों को पकड़ लिया। जिनमें 37 हथियार व 24 मादक पदार्थ तस्कर भी शामिल हैं। इनके अलावा 30 स्थायी वारंटी, एक इनामी बदमाश पकड़े गए। जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जयपुर ग्रामीण में 202 पुलिसकर्मियों की 42 टीमों ने 34 को गिरफ्तार किया है।
इसी तरह दौसा में 386 पुलिसकर्मियों की 61 टीमों ने 41 को पकड़ लिया। भिवाड़ी में 16 टीमों ने 48, अलवर पुलिस ने 12, कोटपूतली बहरोड़ पुलिस की 40 टीमों ने 86, खैरथल-तिजारा पुलिस की 16 टीमों ने 130 व दूदू की 10 टीमों ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कमिश्नरेट में 12 घंटे में 500 संदिग्ध पकड़े
त्योहारी सीजन के चलते बदमाशों पर सख्ती करने के उद्देश्य से जयपुर कमिश्नरेट के चारों जिलों में विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने चेन स्नैचिंग, मोबाइल स्चैनिंग, पर्स स्नैचिंग, नकबजन, हथियार तस्कर, मादक पदार्थ तस्कर सहित अन्य हार्डकोर बदमाशों के ठिकानों को चिन्हित कर रविवार को रेड की थी। इस दौरान पुलिस ने करीब 500 संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में ले लिया। जिसने पूछताछ की जा रही है। एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने ये अभियान अगले दो दिन ओर चलेगा। रोजाना अलग-अलग श्रेणी के चिन्हित बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा हथियार जयपुर ग्रामीण में मिले
कार्रवाई के दौरान 7 जिलों में आर्म्स एक्ट के तहत 38 कार्रवाई की 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर 37 हथियार बरामद किए है। सबसे ज्यादा हथियार जयपुर ग्रामीण में 11, अलवर में 8, दौसा में 7, खैरथल-तिजारा में 5, भिवाड़ी में 4 व कोटपुतली-बहरोड़ में 2 हथियार जब्त किए है।