अलोदा-डूकिया सड़क जर्जर, श्याम श्रद्धालु व आम लोग हो रहे परेशान
अलोदा-डूकिया सड़क जर्जर, श्याम श्रद्धालु व आम लोग हो रहे परेशान
खाटूश्यामजी : कस्बे से अलोदा-डूकिया तक का सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है जिससे बाबा श्याम के आने वाले श्रद्धालु जब श्याम बाबा के दर्शन कर जीण माता के दर्शन के लिए इस मार्ग का से गुजरते हैं तो उन्हें वह दर्द झेलना पड़ता है, और यह भी पता चल जाता है कि राज्य सरकार स्थानीय लोगों के साथ-साथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किस प्रकार व्यवस्था कर रहा है।
खाटूश्यामजी से लेकर डूकिया मार्ग होते हुए जीण माता जी आने जाने वाले मार्ग पर प्रतिदिन करीब 500 से भी ज्यादा वाहन इस सड़क मार्ग से होकर गुजरते हैं उसके बावजूद भी टूटी हुई सड़क सभी को दर्द दे रही है। हालांकि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली सड़क मार्ग पर स्थानीय लोगों ने कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ बल्कि श्रद्धालुओं को सीधा मार्ग मिलने के बजाय अब करीब पलसाना-राणोली-गोरिया होते हुए करीब 54 किलोमीटर का सफर तय कर जीण माता के दर्शन करने को मजबूर होते हैं जिससे आर्थिक नुकसान भी होता है अगर खाटूश्यामजी से अलोदा-डूकिया देते हुए सीधा मार्ग जीण माता जी के लिए जाए तो मात्र 22 किलोमीटर दूरी में ही जीण माता के दर्शन कर लेते हैं।
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम अलोदा में पाइपलाइन डालने हेतु सड़क को जगह-जगह से तोड़ा गया था जिसकी अभी तक ठेकेदार ने मरम्मत नहीं की है जिससे हालत खराब है वाहन चालक काफी परेशान होते हैं। खाटूश्यामजी. सड़क जर्जर होने से चालकों को हो रही परेशानी।