खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरू मैदान में आयोजित जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में जवाहर ममोरियल स्कूल की छात्राओं ने पांच पदक प्राप्त करने पर शनिवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संस्थापक जयसिंह रोजड़िया थे वही अध्यक्षता संस्था निदेशक मनजीत ने की।
मनजीत ने कहा कि केसीसी के नेहरू मैदान में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने तीन स्वर्ण पदक व दो कास्य पदक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि सरीता ने भाला फेंक व हेमर थ्रो में स्वर्ण पदक, तीन हजार मीटर वॉक में कोमल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार तीन हजार मीटर वॉक रेस में कास्य पदक एवं कोमल ने डिस्क थ्रो में कास्य पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य सरदारमल ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं को माला व प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अमित ठोलिया, प्रमोद जांगिड़, संजय जिंदड़, रामवीर चनेजा सहित स्कूल स्टॉफएवं बच्चे मौजूद थे।