खेतड़ी नगर : खेतड़ी के उप जिला अजीत अस्पताल में ऑपरेशन से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ अब आम जन को मिलने लग जाएंगा। जसरापुर में लगे पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सीएसआर योजना के तहत उपजिला अजीत अस्पताल में 19 लाख रुपयों की लागत की ऑपरेशन थिएटर संबंधित मशीनरी उपकरण भेंट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रवक्ता प्रभु राजोता थे जबकी अध्यक्षता पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा ने की। पीएमओ डा. अक्षय शर्मा ने बताया कि उपजिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में काफी समय से आधुनिक उपकरण नही होने के कारण लोगों को ओपरशन करवाने के लिए बाहर जाना पड़ात था। आमजन की समस्याओं को देखते हुए विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने मामले को गंभिरता से लेते हुए जसरापुर के पावर ग्रिड़ कॉरपेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों से सीएसआर योजना के तहत ओपरेशन मशीन कीट उपलब्घ करवाने की बात कही जिस पर विधायक की अनुशंसा पर जसरापुर की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया यूनिट ने सीएसआर योजना के तहत अजीत उप जिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर के लिए 19 लाख रूपए की लागत के ओटी इलेक्ट्रिक टेबल, ओटी माइक्रोस्कोप, कार्डियक मॉनिटर सहित विभिन्न प्रकार के सर्जिकल उपकरण भेंट किए। विधायक प्रवक्ता प्रभु राजोता ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया यूनिट के अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब किसी भी मरीज को ओपरेशन से संबंधित उपचार के लिए अन्य जगह नही जाना पड़ेगा, सभी उपचार एक ही जगह मिल जाएंगा।अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के लिए आधुनिक उपकरण आने पर अस्पताल स्टॉफ में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर डा. एमएल रावत, डा. हर्ष सौभरी, डा. अनिल जांगिड़, दीपेंद्र सैनी, विशाल चोपड़ा, पुष्पा देवी, मंजू वर्मा, कोमल कुमावत आदि ने विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का आभार प्रकट किया।