जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : यादव धर्मशाला नारनौल में नॉर्थ जोन इंटर स्कूल मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में दा पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ठाठ वाड़ी के छात्रों ने भी भाग लेकर अपने जौहर का परिचय दिया तथा प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए 5 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल 7 विद्यार्थियों ने सिल्वर मेडल व 6विद्यार्थियों में रजत मेडल हासिल कर विद्यालय का ही नहीं अपने गांव का व अपने परिवार का नाम भी रोशन किया। पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ठाठ वाडी ग्रामीण परिवेश में स्थित है इसमें बहुत ही अच्छी पढ़ाई होती है तथा विद्यालय का स्टाफ भी बहुत ही शिक्षित व अनुभवी है सी बी एस सी पाठ्यक्रम में इस क्षेत्र का यह है अच्छा विद्यालय है जो ग्रामीण परिवेश में होते हुए भी बहुत ही अच्छी पढ़ाई करवाता है तथा बच्चों कि तरह-तरह की प्रतियोगिता आयोजित करवाकर अन्य क्षेत्रों में भी उन्हें माहिर करता है विद्यालय के चेयर मेन विजय सिंह यादव डायरेक्टर यशपाल यादव सचिव सतपाल जांगिड़ व प्राचार्य शमशेर सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में यह विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति की तरफ अग्रसर हो रहा है यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल व अन्य तरह की प्रतियोगिताओं के क्षेत्र में भी अग्रणीय रहता है तथा यहां के बच्चे हर क्षेत्र में आगे रहते हैं मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल तथा रजत मेडल प्राप्त करने पर विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव डायरेक्टर यशपाल यादव सचिव सतपाल जांगिड़ और प्राचार्य शमशेर सिंह यादव सहित स्टाफ के सदस्यों ने छात्रों को बधाई दी है तथा कहा है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करते रहे। गोल्ड सिल्वर व रजत मेडल प्राप्त करने पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी छात्रों को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित भी किया गया।