[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुडानिया गांव के आईटीबीपी जवान का हार्ट अटैक से निधन:घर छुट्टियां बीताकर 20 दिन पहले ही लौटे थे ड्यूटी पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुडानिया गांव के आईटीबीपी जवान का हार्ट अटैक से निधन:घर छुट्टियां बीताकर 20 दिन पहले ही लौटे थे ड्यूटी पर

बुडानिया गांव के आईटीबीपी जवान का हार्ट अटैक से निधन:घर छुट्टियां बीताकर 20 दिन पहले ही लौटे थे ड्यूटी पर

चिड़ावा : झुंझुनू जिले की चिड़ावा तहसील के गांव बुडानिया निवासी आईटीबीपी के जवान सज्जन कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे पिछले दो वर्षों से 42वीं बटालियन में जोधपुर में तैनात थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनका निधन हो गया।

सज्जन कुमार के पार्थिव शरीर को उनकी यूनिट के जवान सड़क मार्ग से लेकर रवाना हो चुके हैं। पैतृक गांव पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सज्जन कुमार शादीशुदा थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां शीतल (10 वर्ष) और माही (5 वर्ष) हैं। वे सितंबर में 15 दिन के अवकाश पर गांव आए थे और 20 दिन पहले ही वापस ड्यूटी पर लौटे थे।

चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रणधीर मेघवाल ने बताया कि सज्जन कुमार बेहद मिलनसार थे और परिवार में सबसे छोटे होने के कारण सभी के लाडले थे। उनके दो बड़े भाई भी आईटीबीपी में ही कार्यरत हैं। जैसे ही गांव में सज्जन कुमार के निधन की खबर पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवार को सांत्वना देने के लिए रात में ही उनके घर पहुंच गए।

Related Articles