नीमकाथाना में शिक्षकों का जिला स्तरीय सम्मेलन:नीमकाथाना जिला बचाने के लिए प्रस्ताव पारित, 15 मांगों पर हुई चर्चा
नीमकाथाना में शिक्षकों का जिला स्तरीय सम्मेलन:नीमकाथाना जिला बचाने के लिए प्रस्ताव पारित, 15 मांगों पर हुई चर्चा

नीमकाथाना : नीमकाथाना में शिक्षक संघ शेखावत का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ। प्रथम सम्मेलन में जिले भर के हजारों शिक्षक जुटे। जिसमें 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा हुई। वहीं, 2 मांगों पर शिक्षकों ने प्रस्ताव पारित किया।
ये जिला स्तरीय सम्मेलन नीमकाथाना में दो दिन तक आयोजित होगा। शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। शिक्षक संघ शेखावत की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।

शिक्षक संघ शेखावत प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने कहा कि नीमकाथाना जिले को लेकर समीक्षा की जा रही है, नीमकाथाना जिले से छेड़छाड़ की तो जिले के शिक्षक परिवार सड़कों पर होगा। उन्होंने कहा कि अगर ओपीएस से छेड़छाड़ की गई तो शिक्षक और शिक्षकों का परिवार सड़कों पर आकर आंदोलन करेगा। इसके अलावा थर्ड ग्रेड के ट्रांसफर, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग को लेकर सम्मेलन में चर्चा हुई। इन सभी मांगों को सरकार के सामने रखने पर विचार हुआ। मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।
शिक्षक संघ शेखावत के जिला अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने कहा कि शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षकों के हितों की मांगे उठाई गई है। उन्होंने कहा कि अगर यूपीएस से किसी भी प्रकार के छेड़खानी हुई तो शिक्षक संगठन सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।