[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उप चुनाव के लिए नियुक्त आर्ब्जवर ने की प्रेस वार्ता, प्रकोष्ठ प्रभारियों की भी ली बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उप चुनाव के लिए नियुक्त आर्ब्जवर ने की प्रेस वार्ता, प्रकोष्ठ प्रभारियों की भी ली बैठक

उप चुनाव के लिए नियुक्त आर्ब्जवर ने की प्रेस वार्ता, प्रकोष्ठ प्रभारियों की भी ली बैठक

झुंझुनूं : विधानसभा उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सामान्य, पुलिस एवं व्यय आर्ब्जवर नियुक्त किए गए हैं। शुक्रवार को सामान्य आर्ब्जवर एस भार्गवी (आई.ए.एस.), पुलिस आर्ब्जवर डॉ. अशोक मलिक (आई पी एस) एवं शक्ति ए (आई आर एस) ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि उप चुनाव के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर कार्य विभाजन कर दिया गया है, जिनकी प्रगति संतोषजनक है। आदर्श आचार संहिता की जिले में पालना करवाई जा रही है। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिवस था, जिसमें 14 प्रत्याशियों ने कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य, स्वीप प्रभारी कैलाश चंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह एवं एपीआरओ विकास चाहर सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles