फतेहपुर : प्रदेश की सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में फतेहपुर विधानसभा में बड़ी स्वीकृति प्रदान करते हुए 6 नए उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति प्रदान की है।
भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार गजेंद्र सिंह खींवसर को मेरे द्वारा कस्बे के हिरणा, सदिनसर, बीबीपुर छोटा, रीनाऊ, सहनुसर, और सुंडा की ढाणी के लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान हो इसके लिए उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए लिखित में दिया गया था जिसके बाद आज माननीय मंत्री ने विधानसभा के इन 6 गांव के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा कर दी। जिससे अब इन सभी गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं तो मिलेगी।
साथ ही चिकित्सा सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए 55_55 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, श्रवण चौधरी ने स्वीकृति प्रदान होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।