युवा स्वयं को नशे में नष्ट न करें, उन पर देश का भार : शर्मा
युवा स्वयं को नशे में नष्ट न करें, उन पर देश का भार : शर्मा

चूरू : राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू की धूम्रपान एवं तम्बाकू निषेध समिति तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति विषय पर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. मंजु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की नशा मुक्ति के संदर्भ में अभिनव पहल के रूप में इस प्रकार की कार्यशालाए अवसाद व नशे से मुक्त करने मे उपयोगी सिद्ध होगी। शर्मा ने कहा कि युवाओं पर देश को आगे ले जाने का भार है, इसलिए युवा नशे के चंगुल मे अपने बहुमुल्य जीवन को बर्बाद ना करें।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बी.एल.मेहरा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार नशा मुक्ति के संदर्भ में गंभीर प्रयास कर रही है ताकि युवा पीढी अपने सकारात्मक प्रयासो से राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सके।
मुख्य वक्ता राजकीय मेडिकल कॉलेज के सह आचार्य डॉ. अजिताभ सोनी ने नशे को परिभाषित करते हुए इसके प्रकार एवं दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि नशा एक दुष्चक्र का निर्माण करता है, जिसमें नशा करने वाला फंसता ही चला जाता है। विभिन्न केस स्टडी के द्वारा नशे से बचने के उपायों के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत संकल्प शक्ति, पारिवारिक सहयोग और उचित चिकित्सा के माध्यम से इस जाल से निकला जा सकता है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियो से सार्थक संवाद स्थापित किया।
प्रो. हेमन्त मंगल ने अनुशासित जीवनचर्या और अभिरूचियों के माध्यम से नशे से बचने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रो. अरविन्द शर्मा ने खेल, कला व अन्य माध्यमों से युवा शक्ति को जुडने की सलाह दी जिससे नशे के जाल में फसने से बचा जा सके। मंच सचालन डॉ. कमलेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ. रिजुल पूनियां, डॉ. अजय तंवर, डॉ. सुखवीर पूनियां, डॉ. आदित्य शर्मा व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।