[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेनीवाल बोले-खींवसर हारे तो लिखा जाएगा RLP मिट गई:समर्थकों से कहा-15 दिन शांति रखो, उसके बाद कलेक्टर-एसपी की कुर्सी पर आपको ही बैठना है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नागौरराजस्थानराज्य

बेनीवाल बोले-खींवसर हारे तो लिखा जाएगा RLP मिट गई:समर्थकों से कहा-15 दिन शांति रखो, उसके बाद कलेक्टर-एसपी की कुर्सी पर आपको ही बैठना है

बेनीवाल बोले-खींवसर हारे तो लिखा जाएगा RLP मिट गई:समर्थकों से कहा-15 दिन शांति रखो, उसके बाद कलेक्टर-एसपी की कुर्सी पर आपको ही बैठना है

नागौर : खींवसर में उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान दिया है। बेनीवाल ने कहा कि यदि खींवसर हार गए तो लिखा जाएगा कि राजस्थान से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(आरएलपी) मिट गई। बेनीवाल ने बुधवार को नागौर स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक बुलाई थी। रायशुमारी के बाद उन्होंने कहा कि वे गुरुवार को रालोपा प्रत्याशी का फाइनल फैसला कर देंगे। हनुमान बेनीवाल कांग्रेस की‌ टिकट घोषणा का इंतजार कर रहे थे, कांग्रेस ने बीती देर रार रिटायर्ड आईपीएस सवाई सिंह चौधरी की पत्नी डॉ. रतन चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया। अब उम्मीद है कि कुछ ही देर में रालोपा प्रत्याशी की घोषणा भी हो जाएगी।

उन्होंने कहा- एक बार कांग्रेस का रुख भी देख लेता हूं। उसके बाद हम घोषणा करेंगे और नामांकन के बचे हुए 2 दिन में नामांकन दाखिल करने का मुहूर्त भी देख लेंगे। अगर सरकार आपको तंग करेगी तो हनुमान सड़क पर आ जाएगा, जिसके बाद राजस्थान की सरकार जाम हो जाएगी, लेकिन 15 दिन शांति रखनी है, उसके बाद कलेक्टर-एसपी और थानेदारों की कुर्सियों पर आपको ही बैठना है। भाजपा से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है।

हनुमान बेनीवाल ने कहा-

ये चुनाव जीते तो लिखा जाएगा कि चुनाव खींवसर की जनता और आरएलपी ने जीता। यदि हार गए तो लिखा जाएगा कि आरएलपी राजस्थान से मिट गई, आरएलपी का खाता नहीं रहा विधानसभा में।

अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल।
अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल।

सांसद पर लगाया धोखा देने का आरोप

हनुमान बेनीवाल ने उम्मेदाराम बेनीवाल का नाम लिए बिना कहा कि एक व्यक्ति को मैंने पूछा कि तुमने मेरे साथ धोखा क्यों किया? तो उसने कहा कि धोखा नहीं करता तो सांसद नहीं बनता। मैंने कहा कि मैं ही हाथ पकड़कर कांग्रेस में बिठा देता तो वो बोला कि धोखा देकर सांसद बन गया, आपके क्या फर्क पड़ता है? लेकिन भाई इंसानों के तो फर्क पड़ता ही है।

बैठक में बोले- कांग्रेस से गठबंधन तोड़ना नहीं चाहता

मैं समर्थकों से बात भी करूंगा, टेलीफोन के माध्यम से भी बात करूंगा। टिकट घोषणा में देरी इसलिए हो रही है कि मैं पहले टिकट घोषित करके कांग्रेस से गठबंधन तोड़ना नहीं चाहता। इंडी गठबंधन की लोकसभा चुनावों के समय घटक दल रही भारतीय आदिवासी पार्टी ने 2 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

मैं चाहता तो डिक्लेयर कर देता, मुझे कौन रोकता है? लेकिन फिर लोग कहते कि हनुमान बेनीवाल जिससे गठबंधन करता है, उसी से तोड़ लेता है।

मैं हरियाणा जाना चाह रहा था, लेकिन कोई बुला

बेनीवाल ने कहा कि मैं लंबे समय से मेरे परिवार से बाहर कोई योद्धा ढूंढ रहा हूं। ये हमारी प्रतिष्ठा का चुनाव है। कांग्रेस पार्टी के घमंडी नेताओं ने हरियाणा में कहा कि हमें हनुमान की आवश्यकता नहीं है। अगर मैं वहां 1 महीने रहता तो वहां कांग्रेस की 10-15 सीटें बढ़ाता। मैं जाना चाह रहा था, लेकिन कोई बुला नहीं रहा था। फिर मैं उन लोगों के प्रचार में गया, जिनको मेरी आवश्यकता थी और वो भाजपा-कांग्रेस की सत्ताओं से परेशान थे।

एसपी को लेकर बोले- पूरी हिस्ट्री जानता हूं

उन्होंने प्रदेश सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। साथ ही नागौर एसपी नारायण टोगस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- इस नागौर एसपी ने कोई तीर नहीं मारा है। मैं इसकी पूरी हिस्ट्री जानता हूं, जब से टीचर था। मैं तो लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ना नहीं चाहता वरना एक सीटी बजाऊं तो राजस्थान की सरकार की सिट्‌टी-पिट्‌टी गुम कर दूं। उन्होंने कहा कि मैंने एक ही विद्या सीखी है, संघर्ष की।

Related Articles